Taal Thok Ke: Agneepath Protest -- हिंसा भड़काने के पीछे राजनीति है?
Jun 18, 2022, 04:02 AM IST
सेना देश के लिए संग्राम लड़ती है. कई संग्राम लड़े और जीते भी गए. लेकिन अब जो संग्राम हो रहा है वो सेना में भर्ती के लिए है. अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसा की आग 12 राज्यों तक पहुंच चुकी है. ताल ठोक के में आज बहस का बड़ा मुद्दा - क्या हिंसा भड़काने के पीछे राजनीति हैं?