Taal Thok Ke: `सोच रहे हैं Adani के मुद्दे पर BJP को घेर रहे..` Ajay Alok का विपक्ष को करारा जवाब
Mar 16, 2023, 22:29 PM IST
आज भी हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया, आज भी एक तरफ जहां सत्ता पक्ष लंदन में दिये गए राहुल गांधी के बयान पर माफी की मांग लेकर अड़ा रहा तो वहीं कांग्रेस समेत विपक्ष ने इसे बीजेपी की चुनावी साजिश बताया राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर न बोलने देने का आरोप लगाया.