Taal Thok Ke : क्रिकेट की आड़ में `एंटी इंडिया` गेम का पर्दाफाश?
Sep 06, 2022, 01:41 AM IST
एशिया कप 2022 में हुए इंडिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले के 18वें ओवर में भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह से कैच छूट गया था, जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. इस ट्रोल करने वाली साजिश के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है. पाकिस्तान की इस ट्रोलिंग में पूरा साथ सिख फॉर जस्टिस ने दिया. लेकिन इस पूरी साजिश का खुलासा हो गया है.