Taal Thok Ke: मानस पर घमासान, सबको `सन्मति` दे भगवान
Jan 23, 2023, 20:50 PM IST
दिल्ली में आप नेता, बिहार के शिक्षा मंत्री के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी श्री रामचरितमानस पर विवादित बयान दे दिया है. उनका कहना है कि तुलसीदास जी द्वारा लिखी गई रामायण में कुछ अंश ऐसे हैं. जिसमें जाति वर्ग विशेष को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि या तो इन पंक्तियों को हटाया जाएं या फिर रामचरितमानस को बैन कर दिया जाएं. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.