Taal Thok Ke: बाबा का `चमत्कार`, पाखंड का अंधकार?
Jan 21, 2023, 20:06 PM IST
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई दिनों ने सुर्खियों में है. बाबा पर श्याम मानव ने आरोप लगाया कि वो लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर देश में बहस छिड़ गई है. योग गुरु स्वामी रामदेव समेत सनातन धर्म के कई संतों का समर्थन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिला है. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का खुलकर समर्थन किया है. तो वहीं दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में जंतर-मंतर पर धरना देने की बात कही है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इस बड़े मुद्दे पर