Taal Thok Ke: भाईजान की `भड़काऊ पॉलिटिक्स`!
Jan 13, 2023, 20:30 PM IST
RSS प्रमुख मोहन भगवात ने हाल ही में इस्लाम और मुसलमान पर अपनी राय रखी थी. जिसके खिलाफ अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोल दिया है. ओवैसी ने कहा कि इस्लाम भारत का अटूट हिस्सा था और रहेगा. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी जोड़ने का काम करते है और कुछ लोग तोड़ने का काम करते है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.