Taal Thok Ke: गुजरात में भारत जोड़ो यात्रा Vs मोदी मेगा शो!
Dec 02, 2022, 23:24 PM IST
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हो चुका है और पहले चरण में कुल 60.23 फीसद मतदान हुआ. दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी दूसरे चरण में राज्य की 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. आपको बता दें कि कल के पीएम मोदी के रोड शो को अब तक का सबसे लम्बा सियासी रोड शो बताया जा रहा है बीजेपी का कहना है कि गुजरात में मोदी लहर है और ब्रांड मोदी के आलावा कुछ और नहीं चल सकता आज ताल ठोक के में देखिए क्या गुजरात में सिर्फ मोदी ब्रांड ही चलेगा?