Taal Thok Ke: पाकिस्तानी `प्यादा` आटा खत्म.....आतंकी ज्यादा ?
Mar 22, 2023, 19:54 PM IST
पाकिस्तान इस समय दुनिया के हर देश में कटोरा लेकर पैसों की भीख मांग रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान को मिले विदेशी तोहफे को भी लूट लिया है. जम्मू-कश्मीर में फेल होने के बाद पाकिस्तान अमृतपाल में अवसर देख रहा है. अब अमृतपाल जैसे खालिस्तानी समर्थक की मदद से भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में पाकिस्तानी दूतावास अमृतपाल पर नज़र रख रहे हैं. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.