Taal Thok Ke: गुजरात में मोदी से टक्कर?..छोड़ो ये चक्कर!
Dec 08, 2022, 23:58 PM IST
गुजरात में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. बीजेपी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 156 सीट के साथ अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इसी के साथ बीजेपी ने कांग्रेस का 1985 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. 1985 में कांग्रेस ने राज्य में 149 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था जब माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे.