Taal Thok Ke: 2024 का चुनाव `जांच` वाला दांव ?
Mar 19, 2023, 20:32 PM IST
भारत जोड़ों यात्रा के समापन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रेप पीड़ितों को लेकर एक बयान दिया था. दिल्ली पुलिस आज राहुल गांधी के घर इसी मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने पहुंची थी. जिसके बाद कांग्रेस आग-बबूला हो गई और बीजेपी पर हमला बोल दिया. तो वहीं बीजेपी ने भी इस मामले पर हमलावर कांग्रेस पर जवाबी पलटवार किया. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.