Taal Thok Ke: बॉयकॉट गैंग का खेल अब ख़त्म?
Jan 26, 2023, 00:26 AM IST
शाहरुख खान की फिल्म पठान को आज भारी विरोध के बीच बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीं आज सुबह इंदौर में फिल्म पठान का एक शो भी रद्द कर दिया गया था. अब सवाल यह उठता है कि क्या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने ‘बायकॉट गैंग’ के खेल को पठान के जरिए खत्म कर दिया है? या फिर बॉलीवुड के कुछ फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं ने लोगों की धार्मिक आस्थाओं को आहत कर अपनी फिल्मों को हिट करवाने का तरीका अपना लिया है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज बहस इसी बड़े मुद्दे पर.