Taal Thok Ke : क्या बाला साहेब के नाम से बच पाएगी उद्धव की सरकार और पार्टी?
Jun 26, 2022, 19:43 PM IST
महाराष्ट्र में सियासी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शिवसेना की ओर से बागी विधायकों को वापस लौटने की लगातार अपील की जा रही है. लेकिन बागी विधायकों पर इसका कोई भी असर नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में शिवसेना की ओर से बागी विधायकों को चैलेंज देना शुरू हो गया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बागी विधायको चुनौती दी है कि शिवसेना का सिर्फ एक ही 'बाप' है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या बाला साहेब के नाम से बच पाएगी उद्धव की सरकार और पार्टी?