Taal Thok Ke: सियासी संकट खड़ा, परिवार या कानून बड़ा ?
Mar 26, 2023, 21:26 PM IST
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट पर कांग्रेस का पूरा परिवार एकत्रित हुआ था. इसके पीछे की वजह राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर देना था. प्रियंका गांधी आज अपने भाई राहुल गांधी के समर्थन में उतरी थी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री कायर हैं. जिसके बाद CM Yogi आदित्यनाथ और बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रियंका पर जवाबी पलटवार किया. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.