Taal Thok Ke: ज्योतिर्लिंग पर दो राज्यों में आर-पार?
Feb 16, 2023, 23:01 PM IST
भगवान महादेव को लेकर असम और महाराष्ट्र में सियासी लड़ाई शुरू हो गई है. दरअसल असम सरकार की ओर से एक विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन में लोगों से महाशिवरात्री के अवसर पर 6ठे ज्योतिर्लिंग (असम) में मनाने की अपील की गई है. जिसके बाद महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी पर हमला बोल दिया. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.