Taal Thok Ke: PM Modi पर कांग्रेस कन्फ्यूज़ है ?
Dec 29, 2022, 00:03 AM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर एकबार फिर बवाल मचता दिख रहा है. पत्रकारों से सवाल-जवाब करते समय मणिशंकर अय्यर ने भारत को पहले से ही टूटा हुआ बता दिया है. उन्होंने कहा कि आज भारत जाति, धर्म के आधार पर पहले से ही टूटा हुआ है. भारत को टुकड़े-टुकड़े बनाने में वाले संघ परिवार के लोग है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.