Taal Thok Ke: `राम` मिलते नहीं, रहीम छोड़ चले !
Dec 29, 2022, 21:09 PM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और सलमान खुर्शीद के बयानों से देश की राजनीति एकबार फिर धर्म के आधार पर टिक गई है. एके एंटनी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि माथे पर तिलक-चंदन लगाना सॉफ्ट हिन्दुत्व नहीं है. तो वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने भगवान श्रीराम का नाम लिया है. कांग्रेस नेताओं के इन बयानों के बाद देश की सियासत एकबार फिर धर्म के आधार पर टिक गई है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.