Taal Thok Ke: कांग्रेस का अधिवेशन, `मोदी-BJP` से टेंशन ?
Feb 26, 2023, 22:42 PM IST
कांग्रेस पार्टी का छत्तीसगढ़ के रायपुर में अधिवेशन चल रहा है. आज रायपुर अधिवेशन में राहुल गांधी ने खुद कमान संभाली है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा हम सत्याग्रही, वो सत्ताग्रही. तो वहीं राहुल ने चीन और राष्ट्रवाद पर भी अपना बयान दिया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.