Taal Thok Ke: कांग्रेस प्रवक्ता ने की अजय आलोक से अपील
Mar 11, 2023, 00:48 AM IST
लालू यादव, कविता, मनीष सिसोदिया जैसे विपक्ष के नेताओं पर ED और CBI पूछताछ कर रही हैं. जिसके बाद विपक्षी पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है. Taal Thok Ke शो में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि '95% केस विपक्षी नेताओं पर चल रहे हैं.