Taal Thok Ke: पाकिस्तान में अंधकार...आज नगद, कल उधार !
Jan 24, 2023, 23:20 PM IST
पाकिस्तान में आए भीषण आर्थिक संकट के कारण लोग भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पाकिस्तान में आटा,चावल के साथ पेट्रोल की कमी हो गई है. शाहबाज शरीफ ने अपने छोटे से कार्यकाल में 3 बार UAE के दौरे पर जा चुके है. विदेशों से आए राहत पैकेज पाकिस्तान आ तो गया है, लेकिन पाकिस्तान के पास बिल भरने के पैसे नहीं है.Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.