Taal Thok Ke: PM Modi पर अपमानजनक टिप्पणी, Delhi से Assam तक जंग छिड़ी
Feb 23, 2023, 23:03 PM IST
Taal Thok Ke: कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera के PM Modi पर दिये गए बयान पर घमासान बढ़ गया है. दिल्ली में Assam Police ने पवन खेड़ा को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. पुलिस ट्रांजिट रिमांड ले पाती उससे पहले सुप्रीम कोर्ट से पवन खेड़ा को जमानत मिल गई. पवन खेड़ा पर विवादित बयान से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है.