Taal Thok Ke: क्या इस्लाम सनातन से पहले आया ?
Feb 13, 2023, 21:41 PM IST
जमीयत उलेमा- ए- हिंद के 34 वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी के अल्लाह और ओम वाले बयान से देश में बहस छिड़ गई है. मौलाना मदनी के इस बयान का जमीयत के मंच से ही जैन मुनि लोकेश ने चुनौती देने के बाद मंच छोड़ दिया था. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.