Taal Thok Ke : मुसलमानों को `हिंदू राष्ट्र` कुबूल है?
Oct 05, 2022, 23:29 PM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में जनसंख्या पर एक समग्र नीति बने जो सब पर समान रूप से लागू हो और किसी को छूट न मिले. भागवत ने ये भी कहा है कि केवल समाज के मजबूत और सक्रिय सहयोग से ही हमारी सुरक्षा और एकता तय हो सकती है. Taal Thok Ke में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.