Taal Thok Ke : नमाज ने `माहौल` बिगड़ता है?
Aug 30, 2022, 01:52 AM IST
यूपी के मुरादाबाद में लोगों ने इकट्ठे होकर नमाज पड़ी जिसके बाद पुलिस आई और सब के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया. 16 लोगों पर नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर यह पूछने का मौका मिल गया कि क्या मुसलमान अब घर में नमाज भी नहीं पढ़ सकते. और क्या यह मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने वाली हरकत तो नहीं की जा रही है.