Taal Thok Ke: हमसे `कमाई`..हम ही से साजिश
Dec 14, 2022, 20:09 PM IST
अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्रे में चीन और भारत के सैनिकों के बीच LAC पर झड़प हुई है. जिसके बाद संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछे है. गलवान झड़प के बाद भारत सरकार ने चीन पर कार्रवाई की थी. जिसमें 3000 चीनी प्रोडक्ट का बायकॉट किया गया था. जिसके बाद यह दावा किया गया था कि चीन को 40 हजार करोड़ का भारी नुकसान हुआ था. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इस गंभीर मुद्दे पर....