Taal Thok Ke : 13 महीने बाद चुनाव, तो निजाम पर `दांव`?
Sep 17, 2022, 20:40 PM IST
आज राजनीति सुर्खियों में हैदराबाद के निजाम को लेकर जबरदस्त घमासान देखने को मिला. 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली. लेकिन भारत में हैदराबाद की रियासत का विलय साल 1948 में हुआ. उस दिन को बीजेपी का आज हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में मना रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के परेड ग्राउंड में 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' समारोह में भाग लिया. इस उन्होंने निज़ामों के नाम पर इशारों-इशारों में ही असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा. देखिए 'ताल ठोक के' में बहस आज इसी मुद्दे पर.