Taal Thok Ke : नमाज की डिबेट में `राक्षस` की एंट्री

Sun, 28 Aug 2022-8:34 pm,

इन दिनों देश में धर्म के नाम पर अजीब ही विवाद चल रहा है. एक बार फिर से मॉल में नमाज को लेकर बहस छिड़ गई है. इस बार इस मुद्दे के विवाद का केन्द्र बना है भोपाल का डीबी मॉल. मॉल में नमाज की खबर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और उन्होंने मॉल में नमाज पर विरोध जताया. बजरंग दल ने चेतावनी भी दी है कि अगर मॉल में नमाज हुई तो वो हनुमान चालीसा का पाठ करेगा. इस आपत्ति पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला ने बजरंग दल की तुलना राक्षसों से कर दी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link