Taal Thok Ke: अमेरिका को भी नहीं भरोसा पाकिस्तान पर, ये दुनिया के सामने नंगे हैं -आरती टिक्कू
Jan 27, 2023, 21:35 PM IST
पाकिस्तान ने कहा कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं हो रही है. विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने संसद के ऊपरी सदन सीनेट को बताया, ‘इस समय ऐसी कोई बात नहीं चल रही है.’ उन्होंने कहा कि अनौपचारिक कूटनीति तब सही होती जब इसके कुछ नतीजे निकलते.