Taal Thok Ke: आस्था को विज्ञान के साथ नहीं जोड़ा जा सकता- शिवानी दुर्गा
Mar 18, 2023, 18:14 PM IST
मुंबई में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री दो दिवसीय दिव्य दरबार लगाने वाले हैं. महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू हुआ धीरेन्द्र शास्त्री पर बवाल एकबार महाराष्ट्र जा पहुंचा है. Taal Thok Ke शो में शिवानी दुर्गा ने कहा कि आस्था को विज्ञान के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. साइंस की थ्योरी कई बार फेल हुई है...