Taal Thok ke : `आस्था को सबूत की जरूरत नहीं`- सुब्रमण्यम स्वामी
Jun 01, 2022, 20:34 PM IST
ज़ी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि औरंगजेब ने ही मंदिर को तोड़ा था. उन्होंने आगे कहा कि अब जो भी ज्ञानवापी में मिल रहा है उसने लोगों के मन से संदेह को खत्म कर दिया है और मंदिर की पुष्टि कर दी है.