Taal Thok Ke : चंद्र ग्रहण शुभ-अशुभ का खेल या ग्रहों का तालमेल
Nov 08, 2022, 22:21 PM IST
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लग चुका है. चंद्र ग्रहण देश के कई शहरों ईटानगर, रांची, गुवाहाटी, दिल्ली, मुंबई, पटना, नोएडा में दिखाई देगा, लेकिन सबसे पहले इसे अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में देखा जा चुका है. धर्म और ज्योतिष में चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण की घटना को अशुभ माना गया है. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा. इस दौरान ज्योतिष शास्त्र में बहुत से कार्यों को न करने की मनाही है.