Taal Thok Ke: सूर्य ग्रहण....आस्था Vs विज्ञान
Oct 25, 2022, 21:33 PM IST
देश और दुनिया में आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण शुरू हो चुका है. भारत में ये 4:22 बजे शुरू होकर शाम 6.09 बजे तक चलेगा. लेकिन क्या सूर्य ग्रहण का विज्ञान से कोई कनेक्शन है. ताल थोक के में देखिये सूर्य ग्रहण की धार्मिक मान्यताओं से लेकर इसके वैज्ञानिक पहलू पर पूरी पड़ताल.