Taal Thok Ke: `भड़काऊ भाषण` बताए बिना ओवैसी पर FIR सिर्फ दिखावा है?
Jun 09, 2022, 21:17 PM IST
कानपुर हिंसा के बाद भड़काऊ बयानों के मामलों में अब तक नूपुर शर्मा का नाम था लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने AIMIM के चीफ Asaduddin Owaisi के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली है. इसके अलावा मौलानाओं और महंतों के नाम भी FIR में हैं. लेकिन इन सबके बयानों में भड़काऊ क्या था ये पुलिस ने अपनी FIR में स्पष्ट नहीं किया है. 'ताल ठोक के' में आज बहस का बड़ा मुद्दा - क्या 'भड़काऊ भाषण' बताए बिना ओवैसी पर FIR सिर्फ दिखावा है?