Taal Thok Ke : गरबा की लड़ाई DNA पर आई!
Oct 01, 2022, 21:48 PM IST
गरबा में मुस्लिम युवाओं की एंट्री को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरबा में मुस्लिम युवकों की एंट्री पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम युवकों को गरबा में नहीं आना चाहिए. अगर माता में आस्था रखते हैं तो खुद गरबे का आयोजन करें और एक मिसाल पेश करें, व्यवधान न डाले, पहले ही कहा गया है बिना पहचान पत्र के गरबे में एंट्री नहीं दी जाएगी .