Taal Thok Ke: Gyanvapi Controversy -- क्या कोर्ट के बाहर भी निकल सकता है समाधान?
Jul 18, 2022, 21:31 PM IST
देश के सामने एक बार फिर से वही सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ज्ञानवापी किसकी है. कई अदालतों में मामला चल रहा है. इस बीच सात महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने मांग की है कि रडार सिस्टम से जांच का आदेश देकर पता लगाया जाए कि फव्वारे और शिवलिंग में से कौन सा दावा सही है.