Taal Thok Ke: पाकिस्तानी मेहमान नुसरत मिर्जा पर हामिद अंसारी ने सच छिपाया?
Jul 15, 2022, 21:20 PM IST
पाकिस्तानी मेहमान नुसरत मिर्जा को लेकर पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी विवादों में हैं. हालांकि विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए हामिद अंसारी ने साफ कहा कि वो नुसरत मिर्जा को नहीं जानते लेकिन BJP लगातार हमलावर है. 'ताल ठोक के' में आज बहस का बड़ा मुद्दा - क्या पाकिस्तानी मेहमान नुसरत मिर्जा पर हामिद अंसारी ने भारत के लोगों से सच छिपाया?