Taal Thok Ke: क्या UCC लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है BJP?
Feb 20, 2023, 22:32 PM IST
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विजय संकल्प रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया देश अब UCC पर आगे बढ़ चुका है . उनके इस बयान पर सियासी घमासान मच गया. क्योंकि अमित शाह ने जो संकेत दिए, उससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी बड़ा मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए UCC लागू कर सकती है.