Taal Thok Ke: धर्म के अपमान की `रेस` देश का माहौल बिगाड़ रही है?
Jul 14, 2022, 23:39 PM IST
सैयद आदिल चिश्ती के हिन्दुओं के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. आदिल चिश्ती ने भगवान गणेश और हनुमान जी का नाम लेते हुए कहा कि ये थे या नहीं ये साबित कैसे करोगे. लेकिन जब विवाद बढ़ा तो सफाई दी कि कहने का मतलब वो नहीं था उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. हिन्दू संगठन आदिल चिश्ती की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 'ताल ठोक के' में बहस इसी मुद्दे पर कि क्या धर्म के अपमान की 'रेस' देश का माहौल बिगाड़ रही है?