Taal Thok Ke : क्या गुजरात चुनाव में आफताब पर वोट?
Nov 22, 2022, 22:36 PM IST
गुजरात चुनाव में तमाम सियासी दल धर्म पर दांव लगा रहे हैं. Zee News को दिए इंटरव्यू में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा है कि आज के समय मोदी नहीं होते तो हर शहर में आफताब दिखाई देते. BJP के कई नेता चुनावी रैलियों में आफताब और श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र कर रहे हैं. वहीं AIMIM बिलकिस केस का जिक्र कर रहा है . Taal Thok Ke में बड़ी बहस इसी मुद्दे पर.