Taal Thok Ke: वेदों पर हिंदू धर्म गुरु और वामपंथी प्रवक्ता के बीच हुई तीखी बहस
Feb 02, 2023, 22:54 PM IST
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थे. जहां उन्होंने अपना दिव्य दरबार भी लगाया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पर्चा भगवान वाल्मीकि जी के समय से है. Taal Thok Ke शो में हिंदू धर्म गुरु शिवानी दुर्गा और लेफ्ट नेता के बीच वेदों को लेकर बहस हो गई.