Taal Thok Ke: हिन्दू गुस्सा Vs मुसलमान गुस्सा !
Oct 20, 2022, 23:46 PM IST
BHU की परीक्षा में बीफ पर सवाल पूछा तो बवालमच गया. कर्नाटक में राशनकार्ड पर जीसस की तस्वीर तो बवाल. इससे पहले आमिर के एड को लेकर, आदिपुरुष फिल्म में रावण-हनुमान के मुगल लुक को लेकर बवाल. भारत छोटी-छोटी सी बात पर भड़क क्यों रहा है? हिंदू-मुसलमान को इतना गुस्सा क्यों आता है? ये जज़्बात भड़क रहे हैं या फिर भड़काए जा रहे हैं?