Taal Thok Ke: दिल्ली की `करप्शन फाइल` में कितने नाम ?
Feb 28, 2023, 20:55 PM IST
शराब घोटाले मामले में अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान छिड़ गया है. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीते रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद सिसोदिया के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया के केस को सुनने से इनकार कर दिया और कहा कि पहले हाई कोर्ट जाएं. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.