Taal Thok Ke: विपक्ष पूछे सवाल.....तो जांच का जाल
Mar 10, 2023, 00:06 AM IST
दिल्ली में शराब नीति को लेकर घमासान तेज है. प्रवर्तन निदेशालय ने 3 दिन के भीतर आज दूसरी बाद मनीष सिसोदिया से पूछताछ की है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जान को खतरा बताया है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की जेल पर अरविंद केजरीवाल सरकार का नियंत्रण है. Taal Thok Ke शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.