Taal Thok Ke: आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की 54 सीटें भी नहीं आएगी- संगीत रागी
Mar 21, 2023, 19:38 PM IST
विपक्ष अडानी मुद्दे पर सत्तापक्ष के सामने अड गया है. आज लगातार 7वें दिन भी सदन में जोरदार घमासान हुआ है. Taal Thok Ke शो में राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की 54 सीटें भी नहीं आएगी.