Taal Thok Ke: धर्म ग्रंथ का `अपमान` तो स्वामी का `सम्मान`?
Jan 30, 2023, 23:50 PM IST
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं हैं. जिसके बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ लखनऊ थाने में FIR दर्ज की गई है. श्रीरामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य अभी भी कायम है और उन्होंने माफी मांगने से भी साफ इनकार कर दिया है. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रोमोशन देते हुए पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.