Taal Thok Ke : क्या रणवीर के न्यूड फोटोशूट की हिजाब मामले से तुलना जायज है?
Jul 23, 2022, 20:55 PM IST
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वो अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में है. लेकिन उनके इस फोटोशूट पर राजनीति करने के लिए सपा नेता अबू आजमी में सामने आ गए हैं.अबू आजमी ने सवाल उठाए हुए पूछा है कि नंगी तस्वीरें सार्वजनिक करना आजादी है तो हिजाब पहनना क्यों नहीं? ऐसे में सवाल ये है कि क्या रणवीर के न्यूड फोटोशूट की हिजाब मामले से तुलना जायज है.