Taal Thok Ke : मस्जिद, मीनार और टोपी पर खतरे से जुड़ा ओवैसी का बयान सही?
May 30, 2022, 00:02 AM IST
एक बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है. ओवैसी का कहना है BJP और RSS ने जंग का ऐलान कर दिया है. वो मुसलमानों की हर निशानी को मिटाना चाहते हैं. ओवैसी ने ये भी सवाल उठाया है कि हिजाब, टोपी, मस्जिद और मीनारें खतरा बन गई हैं ?