Taal Thok Ke : भड़काऊ बयानों के खिलाफ होने वाला एक्शन सेलेक्टिव है?
Jul 09, 2022, 20:58 PM IST
हिंदुस्तान में मजहब के नाम पर भाईचारे को खत्म करने की साजिश की जा रही है. बीते कुछ दिनों से लगातार भड़काऊ बयानबाजी की खबरें सामने रही हैं. ऐसे में आरोप भी लग रहे हैं कि भड़काऊ बयानबाजी पर जो एक्शन हो रहा है वो सेलेक्टिव है.