Taal Thok Ke : चीन पर कौन सच्चा, कौन झूठा?
Dec 20, 2022, 00:04 AM IST
9 दिसंबर को चीन की सेना ने तवांग में घुसपैठ की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया. इस मुद्दे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बयान दे चुके हैं. लेकिन फिर भी संसद में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. चीन पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष ने आज राज्यसभा से वॉकआउट किया. Taal Thok Ke में आज बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.