Taal Thok Ke: क्या कट्टर हिंदुत्व से दूरी उद्धव ठाकरे को महंगी पड़ी?
Jun 22, 2022, 23:01 PM IST
महाराष्ट्र में सियासी घमासान अपने चरम पर है. उद्धव सरकार पर संकट मंडरा रहा है. सरकार बचेगी या जाएगी, इस पर सस्पेंस बरकार है. 'ताल ठोक के' में आज बहस का बड़ा मुद्दा - क्या उद्धव ठाकरे कट्टर हिंदुत्व से दूरी बनाने की कीमत चुका रहे हैं?