Taal Thok Ke: डंके की चोट पर बैन करो, ‘मेड इन चाइना`
Dec 18, 2022, 23:06 PM IST
अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद देश में ‘मेड इन चाइना प्रोडक्टस’ को बहिष्कार करने की मांग उठ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें चीन का सस्ता माल नहीं चाहिए. देश में अगर डबल कीमत पर माल मिलेगा तो हम खरीदेंगे. तो वही PM Modi ने नॉर्थ-ईस्ट से इशारों ही इशारों में चीन को संदेश दे दिया. Taal Thok Ke में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.